अपनी कहानी भेजिए

आपकी कहानी मस्तराम डॉट नेट को भेजिए

मस्तराम डॉट नेट ऐसी साईट है जहाँ आप सब पाठक-पाठिकाएँ, लेखक-लेखिकाएँ अपनी गर्मागर्म रचनाएँ, कहानियाँ हिन्दी में भेज सकते हैं। अगर आप भी अपनी कहानी भेजना चाहते हैं तो निम्न साधनों का उपयोग, नियमों का पालन करते हुए आसानी से अपनी रचना भेज सकते हैं।कहानी भेजने के नियमº रचनाकारों को कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है।
यहाँ क्लिक कर जाने : हिंदी फॉण्ट में कैसे लिखे
º कहानी स्वरचित (मौलिक) और कम से कम 1000 शब्दों की होनी चाहिए। अगर आपकी कहानी ज्यादा लम्बी है और आप इसे दो या ज्यादा भागों में प्रकाशित कराना चाहते हैं तो कहानी के सभी भाग इकट्ठे ही भेजें।
º कहानी18 साल से कम आयु के पात्र, पशु और बलात्कार पर आधारित नहीं होना चाहिए
º कहानी में कोई फोन नंबर, घर, दफ्तर, व्यापार स्थल, स्कूल, कालेज का पता नहीं होना चाहिए। आप कहानी में सिर्फ अपना इमेल आईडी लिख सकते हैं।
º कहानी में किसी प्रकार के नशे का जिक्र नहीं होना चाहिये।
º किसी धर्म के खिलाफ कोई बात नहीं होनी चाहिए।
º कहानी में कोई यौन आमंत्रण नहीं होना चाहिए।
º अंग्रेजी भाषा के शब्दों का प्रयोग कम से कम होना चाहिए।
º पैराग्राफ का आकार यथा संभव छोटा होना चाहिए।
º विराम चिह्नों का प्रयोग आवश्यकतानुसार होना चाहिए।
º कहानी अपने आप में पूर्ण होनी चाहिए, अधूरी कहानी स्वीकार्य नहीं होगी।
º अपनी कहानी भेजते समय कृपया कहानी को अच्छा सा शीर्षक दें।

कम्प्यूटर या लैपटॉप पर अपनी कहानी हिन्दी में कैसे लिखे?

इस पृष्ठ पर हिन्दी में लिखना या टाइप करना बहुत आसान है!

(लेकिन यह सुविधा केवल पी सी कम्प्यूटर और लैपटॉप पर उपलब्ध है, मोबाइल पर यह सुविधा काम नहीं करेगी.)

जैसे अगर आप लिखना चाहते हैं- मुझे अन्तर्वासना की कहानियाँ पसंद हैं.

नीचे दिए गए सफ़ेद बॉक्स में आप केवल यह टाइप कीजिये- mujhe hindisexstories.autocamper-service.ru dot net ki kahaniyan pasand hain.

यह इस पृष्ठ पर अपने आप हिन्दी देवनागरी लिपि में बदल जायेगा! और उसे नोटपैड में सेव कर मेल में अटैच कर सेन्ड कर दीजिये

 यहाँ क्लिक कर जाने : हिंदी फॉण्ट में कैसे लिखे

दोस्तों आप हमें अपनी कहानी भेज सकते है, कहानी भेजने से पहले आप को एक बात याद रखनी है हम केवल हिंदी फॉण्ट में लिखी हुयी कहानी ही प्रेषित करेंगे अगर आप को हिंदी में टाइप करने नही आता है तो आप निचे दिए गए लिंक को खोलिए और गूगल ट्रांसलेटर में टाइप कीजिये अपने आप आपका लिखा हुवा शब्द हिंदी में टाइप हो जायेगा

और फिर अपने कंप्यूटर में नोटपैड खोलिये और अपने  हिंदी में टाइप हुए कहानी को नोटपैड में पेस्ट कीजिये और सेव बटन पर क्लिक कीजिये और एन्कोडिंग में UTF-8 सेलेक्ट कीजिये और कहानी का नाम दे के डेस्कटॉप पर सेव कर दीजिये

kahani save

और  मेल में अटैच कर मरतराम गुरु के मेल पे भेज दीजिये और हम आपकी कहानी पढने के बाद प्रेषित करेंगे

गुरूजी की मेल ID: [email protected]

यहाँ क्लिक कर जाने : हिंदी फॉण्ट में कैसे लिखे